अलीगढ़ में शुक्रवार सुबह जादू-टोना की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर महिला समेत 3 लोगों ने हमला कर दिया। जादू-टोना कर रही महिला ने हंसिया से एक सिपाही के गले पर वार कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने थाने पर कॉल कर स्थिति की जानकारी दी। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं, घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। यह मामला मामला सासनी गेट थाना क्षेत्र के गंभीरपुरा का है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला…
जादू-टोना की शिकायत पर मौके पर पहुंची टीम
शुक्रवार सुबह करीब 7:45 बजे गंभीरपुरा निवासी राजू ने डायल-112 पर कॉल कर शिकायत की। उन्होंने बताया कि किसी ने उनके घर के बाहर जादू-टोना करते हुए फूल, नींबू, सिंदूर और अन्य सामग्री फेंक दी थी। इसका विरोध करने पर विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पीआरवी-4040 पर तैनात कॉन्स्टेबल सूबेदार सिंह और होमगार्ड मोतीलाल बाइक से मौके पर पहुंचे। महिला ने कॉन्स्टेबल के गर्दन पर हंसिया से किया वार
कॉन्स्टेबल सूबेदार सिंह ने बताया- मौके पर पहुंचने के बाद घर पर मौजूद महिला से पुरुषों को बाहर बुलाने के लिए कहा गया। मैं कुछ समझ पाता, उससे पहले ही जादू-टोना कर रही महिला ने नींबू काटने के लिए रखा हंसिया उठाकर मेरी गर्दन पर वार कर दिया। धारदार हंसिए से मेरी गर्दन पर खरोंच आ गई। जैसे ही हमने हंसिया छीनने का प्रयास किया, तो घर के अंदर मौजूद अन्य लोग भी हमला करने लगे। इस दौरान आरोपी लगातार गाली-गलौज करते रहे। हमलावर कह रहे थे कि यहां आने की क्या जरूरत थी, हम तो अपना जादू-टोना कर रहे हैं। खुद को चारों ओर से घिरा देख हमने तुरंत थाना सासनी गेट को सूचना दी। चार आरोपी हिरासत में, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं, घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया-पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाली महिला सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ———– ये भी पढ़ें- जज बोले- राहुल गांधी 18 दिसंबर को हाजिर हों:7 महीने पहले कहा था- भगवान राम काल्पनिक हैं; वाराणसी कोर्ट में हो रही सुनवाई कांग्रेस सांसद राहुल गांधी या उनके वकील शुक्रवार को भी वाराणसी कोर्ट नहीं पहुंचे। इस वजह से उनके मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अब 18 दिसंबर को सुनवाई होगी। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) यजुर्वेद विक्रम सिंह ने कहा कि अगली सुनवाई (18 दिसंबर) पर राहुल गांधी या उनके वकील कोर्ट आएं। जिससे सुनवाई हो सके। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/jXa1zFJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply