अलीगढ़ में नगर निगम ने सोमवार को ऊपरकोट कोतवाली के सामने स्थित जामा मस्जिद के चारों अतिक्रमण हटाया। निगम की टीम ने बुलडोजर की मदद से सड़कों और फुटपाथों पर बने स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। अभियान के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। वहीं, दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। थानों को भेजी जा रही अवैध कब्जे हटाने की सूची नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप शहर के प्रमुख मार्गों और धार्मिक स्थलों के आसपास से अतिक्रमण हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों से अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं, उनकी पूरी सूची तैयार कर संबंधित थानों को भेजी जा रही है ताकि दोबारा अतिक्रमण की स्थिति न उत्पन्न हो। अतिक्रमण पर व्यापारी का सामान होगा जब्त नगर आयुक्त ने चेतावनी दी कि सड़कों और फुटपाथों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति या व्यापारी दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया, तो उसका सामान जब्त किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी नगर आयुक्त ने बताया कि ऊपरकोट जामा मस्जिद क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी इसी प्रकार अतिक्रमण-नियंत्रण निगरानी प्रणाली स्थापित की जाएगी। अतिक्रमण सफाई व्यवस्था और जल निकासी में बाधा नगर आयुक्त ने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट, सफाई व्यवस्था और जल निकासी में अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा है। इसलिए नगर निगम सख्त रुख अपनाते हुए अभियान को लगातार जारी रखेगा। उन्होंने नागरिकों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर की सुगम आवाजाही और सफाई व्यवस्था में बाधा डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पक्के निर्माण भी तोड़े गए अभियान के दौरान जामा मस्जिद के दोनों ओर मौजूद कई दुकानें, ठेले, शेड, बढ़े हुए पक्के निर्माण और फुटपाथ पर कब्जे हटाए गए। नगर निगम टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को फिर से अतिक्रमण न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा कब्जा मिला तो तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/jSY59Kz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply