DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या सीट पर 1.11 लाख मतदाता घटेंगे:जिले में 3.45 लाख मतदाता कम होंगे, 11 दिसंबर पुनरीक्षण की अंतिम तिथि

अयोध्या जिले की विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की संख्या में बड़ी कमी आने वाली है। एसआईआर के समापन का एक दिन बचा है आंकड़ों के अनुसार, अयोध्या विधानसभा सीट पर सर्वाधिक1.11 लाख मतदाता घटेंगे,जबकि मिल्कीपुर सुरक्षित सीट पर सबसे कम 46 हजार मतदाता कम होंगे। एसआईआर का अंतिम दिन 11दिसंबर है।पांच विधानसभा सीटों में कुल19 लाख72हजार मतदाता हैं,जिनमें से लगभग 3 लाख 45 हजार मतदाताओं के घटने की संभावना है।हालांकि,16दिसंबर को आलेख्य प्रकाशन से पहले कोई भी अधिकारी आधिकारिक जानकारी नहीं देगा।प्रकाशन के बाद ही दावे और आपत्तियां लेना शुरू हो जाएगा। उपलब्ध जानकारी के अनुसार,अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में 1लाख 11हजार 627 मतदाता कम होने की उम्मीद है।मिल्कीपुर विधानसभा सीट (सुरक्षित) पर 40 हजार मतदाता घटेंगे। इसी तरह, रुदौली विधानसभा सीट पर 57हजार,बीकापुर में 63 हजार और गोसाईंगंज विधानसभा सीट पर लगभग 72 हजार मतदाताओं की संख्या कम होने की संभावना है।मतदाताओं की संख्या में कमी के मुख्य कारणों में वे लोग शामिल हैं,जिन्हें घर-घर सर्वे में बीएलओ द्वारा मृत घोषित किया गया है,जो अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो गए हैं,या जो सर्वे के समय अपने घर पर नहीं मिले।एसडीएम द्वारा एसआईआर कार्य कड़ाई से किया जा रहा है। अयोध्या में सर्वाधिक मतदाताओं के घटने का एक कारण राम मंदिर क्षेत्र में स्थित विधानसभा सीट भी है। सरकारी तंत्र के अनुसार, रामनगरी में लगभग 10 हजार छोटे-बड़े मंदिर हैं।इन मंदिरों के महंतों के शिष्यों की लंबी सूची है,जिनके अपने मूल स्थानों पर वापस चले जाने से यह संख्या अधिक दिख रही है। कुल घटे मतदाताओं में लगभग42 हजार 471 स्थानांतरित मतदाता हैं, जबकि13 हजार 388 मतदाताओं की मृत्यु हो गई है।लगभग 46 हजार मतदाता घर-घर सर्वे में बीएलओ को मौके पर नहीं मिले।अयोध्या सीट के कुल 3लाख 86 हजार 205 मतदाताओं में से 1लाख 11हजार मतदाता कम हुए हैं, जो कुल मतदाताओं का 28.90 प्रतिशत है। घटने वाले मतदाताओं की संख्या के मामले में गोसाईंगंज विधानसभा सीट दूसरे स्थान पर है, जहां 72हजार 684 मतदाता कम हुए हैं। तीसरे नंबर पर बीकापुर विधानसभा सीट है,जहां 63हजार 362 मतदाता घटे हैं,और चौथे नंबर पर रुदौली विधानसभा सीट है,जहां 57हजार 88मतदाता कम हुए हैं। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदाता घटे हैं।


https://ift.tt/JpSsXrD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *