अयोध्या में 25 नवंबर को प्रस्तावित श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के मद्देनजर उन्नाव जनपद में भारी वाहनों के लिए विशेष रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यह व्यवस्था 23 नवंबर की रात 12 बजे से 25 नवंबर की रात 9 बजे तक प्रभावी रहेगी। उन्नाव पुलिस ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर ट्रांसपोर्टरों और चालकों से नए मार्गों का पालन करने की अपील की है। पुलिस के अनुसार, कानपुर से लखनऊ, अयोध्या होते हुए गोरखपुर या पूर्वांचल की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों का लखनऊ की दिशा में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में किसी भी भारी वाहन को पुराने मार्ग से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष चौकियों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पुरवा तिराहा मोड़ पर लगाए गए डायवर्जन के तहत, सामान्यतः लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर मार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों को लखनऊ की ओर मोड़ने पर रोक रहेगी। इन वाहनों को पुरवा-मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग से होते हुए सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जाने का निर्देश दिया गया है। यह वैकल्पिक मार्ग भारी वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त बताया गया है। इसी तरह, गदनखेड़ा चौराहा से भी लखनऊ के लिए भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यहां से वाहन चालकों को गदनखेड़ा ओवरब्रिज के नीचे से बीघापुर-बिहार-सेमरी-गुरुबक्सगंज-बछरावां-शिवगढ़-हैदरगढ़ के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है। यह मार्ग लंबा होने के बावजूद भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा कारणों से प्राथमिकता पर रखा गया है। उन्नाव पुलिस ने बताया कि राम मंदिर परिसर के आसपास भारी भीड़ की संभावना है। ऐसे में मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों को रोकना आवश्यक है ताकि श्रद्धालुओं और हल्के वाहनों की आवाजाही में कोई बाधा न आए। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट यूनियनों, लॉजिस्टिक कंपनियों और व्यक्तिगत ट्रक चालकों तक यह सूचना समय रहते पहुंचाने का प्रयास किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि डायवर्जन अवधि में पुराने मार्गों से गाड़ी निकालने की कोशिश करने वाले चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/1y5NOjS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply