DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण, अंबेडकरनगर में रुट डायवर्जन:बड़े वाहनों शहर नो एंट्री, छोटे वाहनों की सघन तलाशी

अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के मद्देनजर अंबेडकर नगर के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। रविवार रात से लागू यातायात डायवर्जन प्लान के तहत सोमवार को किसी भी बड़े वाहन को अयोध्या की सीमा में प्रवेश नहीं दिया गया। छोटे वाहनों की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें अयोध्या की ओर जाने की अनुमति मिली। रविवार देर रात पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत आर शंकर ने यादव नगर बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह व्यवस्था 25 नवंबर को अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के कारण की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। अहिरौली के यादवनगर तिराहे पर सुरक्षा व्यवस्था का सर्वाधिक असर देखा गया। वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही अकबरपुर, बसखारी और आजमगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को महरुआ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर मोड़ा गया। एसओ अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सभी वाहनों की गहन जांच की। अयोध्या की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहनों को पहचान सत्यापन, दस्तावेज परीक्षण और यात्रा के उद्देश्य की पूछताछ के बाद ही आगे बढ़ने की अनुमति दी गई। पुलिसकर्मी लगातार नंबर प्लेट, डिकी और यात्रियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे थे। इसी तरह सम्हरिया चौराहे से वाहनों को इनामीपुर पुल से नीचे होते हुए अकबरपुर और वहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किया गया। सीओ सिटी नीतीश कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे डायवर्जन रूट पर सघन चेकिंग जारी है। मंगलवार को अयोध्या से मिलने वाले निर्देशों के अनुसार ही वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।


https://ift.tt/bjmNEJe

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *