DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या में SIR फॉर्म को लेकर सपा का आरोप:पूर्व मंत्री पवन पांडेय बोले- फर्जी लिस्ट पर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं

अयोध्या में SIR फॉर्म को लेकर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पवन का कहना है कि भाजपा SIR प्रक्रिया का दुरुपयोग कर पिछड़े वर्ग के वोट कटवाने की साजिश कर रही है। उनका आरोप है कि निर्वाचन आयोग 2003 की पुरानी और त्रुटिपूर्ण सूची के आधार पर फॉर्म भरवा रहा है, जिसमें नाम, पिता का नाम, पता और मोहल्ले जैसे कई विवरण गलत हैं। पवन ने दावा किया कि उन्होंने खुद अपना और परिजनों का विवरण दर्ज किया, लेकिन पोर्टल पर “Not Found” दिखा, जिससे ऑनलाइन सिस्टम की खामियां उजागर होती हैं। उनका कहना है कि अयोध्या का पूरा मैप उपलब्ध नहीं है। जिससे लोग अपनी जानकारी सही तरीके से फीड नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही उनका आरोप है कि 80% वोटरों को यह भी पता नहीं कि उनका फॉर्म स्वीकार हुआ या नहीं, जिससे चुनाव के समय बड़ा भ्रम पैदा हो सकता है। सपा नेता का आरोप है कि कई BLO अपने वस्ता भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंप रहे हैं, जिससे मनमर्जी से वोट कटवाने की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि BLO सही प्रशिक्षण नहीं ले पाए हैं और कई घरों तक फॉर्म पहुंचे ही नहीं, जबकि अंतिम तिथि 4 दिसंबर निर्धारित है। पवन पांडेय के अनुसार सूची में दर्ज गलतियों ने स्थिति और खराब कर दी है। कई पुरुषों को महिला दिखा दिया गया है, जातियां बदल गई हैं और कई नाम अयोध्या से हटाकर दूसरी विधानसभा में डाल दिए गए हैं। सपा ने मांग की है कि कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए, प्रक्रिया को 3 से 5 महीने बढ़ाया जाए और घर-घर जाकर फॉर्म भरवाए जाएं तथा रसीद दी जाए, ताकि मतदाताओं के अधिकार सुरक्षित रह सकें।


https://ift.tt/HZG2v7w

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *