यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर अयोध्या प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिले में परीक्षा केंद्र निर्धारण प्रक्रिया के दौरान प्राप्त हुई सभी 121 आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। जिला समिति की बैठक में विस्तृत समीक्षा के बाद चार नए परीक्षा केंद्रों को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके साथ ही अब जिले में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 113 हो गई है। केंद्र निर्धारण के दौरान विभिन्न विद्यालयों की ओर से क्षमता, दूरस्थ केंद्र आवंटन तथा केंद्र सूची में नाम न होने जैसे मुद्दों पर आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। इन आपत्तियों की तहसील स्तरीय जांच और जिला समिति द्वारा पुनर्विवेचना की गई। जांच के बाद संशोधन प्रस्तावित करते हुए अंतिम केंद्र सूची में आवश्यक बदलाव किए गए। इस वर्ष अयोध्या जिले से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। कक्षा 10 में कुल 39,846 परीक्षार्थी (20,111 बालक व 19,735 बालिकाएं) और कक्षा 12 में 37,732 विद्यार्थी (18,819 बालक व 18,913 बालिकाएं) शामिल होंगे। परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक दो पालियों में आयोजित होंगी प्रथम पाली: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक, द्वितीय पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन तिवारी ने बताया कि सभी आपत्तियों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र निर्धारण से संबंधित संशोधित जानकारी 17 दिसंबर तक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी, जबकि 30 दिसंबर को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। अयोध्या में परीक्षा व्यवस्था को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन सख्त निगरानी के साथ तैयारी में जुटा है।
https://ift.tt/FOiTyg0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply