अयोध्या नगर पंचायत सुचितागंज और अर्थर ग्राम सभा को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण चकमार्ग पिछले 36 वर्षों से अधूरा पड़ा है। सोहावल विकासखंड के अंतर्गत आने वाला यह दो लट्ठा चौड़ा चकमार्ग, चकबंदी के बाद से आज तक न तो बन पाया है और न ही इस पर खड़ंजा या पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण हुआ है। इस स्थिति के कारण अर्थर ग्राम सभा के निवासियों को ब्लॉक कार्यालय या सुचितागंज बाजार जाने के लिए लगभग चार-पांच किलोमीटर अतिरिक्त घूमकर जाना पड़ता है। इससे ग्रामीणों को समय और ऊर्जा दोनों की बर्बादी होती है। हाल ही में, बीकापुर के विधायक अमित सिंह चौहान द्वारा आयोजित जनसुनवाई समाधान दिवस में खमरिया निवासी कल्लू सिंह, गजेंद्र प्रताप सिंह, राजनाथ सिंह, शिवराम सिंह सहित अन्य ग्रामवासियों ने विधायक को चकमार्ग बनवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र सौंपा था। विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने तुरंत उपस्थित तहसीलदार प्रदीप कुमार को आवेदन अग्रेषित करते हुए एक सप्ताह के भीतर चकमार्ग की नाप करवाकर उसे चिह्नित करने का निर्देश दिया था। हालांकि, 2 दिसंबर 2025 तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है और न ही चकमार्ग को नापकर चिह्नित किया गया है। शासन और प्रशासन की इस लापरवाही के कारण लगभग 36 वर्षों से यह सेक्टर मार्ग नहीं बन पा रहा है, जो दो गांवों के बीच की 5 किलोमीटर की दूरी कम कर सकता है। यह चकमार्ग नगर पंचायत सुचितागंज के अंतर्गत आता है। बड़े बाबू कुलदीप, मुख्य कंप्यूटर लिपिक, का कहना है कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखकर उसे पारित कराना होगा और पैसा आने के बाद ही इसे अर्थर ग्राम सभा के प्रधान द्वारा बनवाया जा सकेगा। सभासद अंकुर ने भी बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा था, लेकिन अज्ञात कारणों से बैठक में इसे अस्वीकृत कर दिया गया।
https://ift.tt/hYntHl6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply