अयोध्या के हैदरगंज पुलिस ने ऑपरेशन ‘त्रिनेत्र’ के तहत मात्र 24 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल ऑटो और ईंट बरामद की है। 3 दिसंबर की सुबह ग्राम मऊ में बिसुही नदी के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था। ऑपरेशन ‘त्रिनेत्र’ के जरिए प्रसारित तस्वीरों और जांच में मृतक की पहचान यदुनाथ पुत्र स्व. दयाराम कोरी के रूप में हुई। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर रामकुमार शुक्ला, रामबाबू उर्फ आयुष यादव और दिलीप उर्फ चलाकी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि कुछ दिन पहले मृतक ने आरोपी रामकुमार की बेटी और मां के बारे में आपत्तिजनक शब्द कहे थे। इसी नाराजगी में तीनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने मृतक को ऑटो में बैठाकर कहीं ले जाकर ईंट से कुचला और फिर शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ईंट और ऑटो बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
https://ift.tt/mkau5s3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply