अयोध्या के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मवई चौराहे पर शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार इनोवा और ब्रेजा कार की टक्कर हो गई। इनोवा की साइड टक्कर के बाद ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दो ई-रिक्शा से जा टकराई। हादसे में रानेपुर निवासी प्रेमचंद्र कनौजिया (28) की मौके पर ही मौत हो गई। ब्रेज़ा कार सवार श्वेता शर्मा (38) सहित कुल सात लोग घायल हुए। घायलों में ई-रिक्शा चालक रमेश पुत्र लाल बहादुर, यात्री शबाना (35), अरिशा (18) और अनम फातिमा (4) शामिल हैं। दूसरे ई-रिक्शा चालक रमेश (48), निवासी अल्हौरा और राहुल (25), निवासी चितई पुरवा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। चार घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। घायल युवक शराब के नशे में था सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी रुदौली आशीष निगम और मवई पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एक अन्य घटना में खण्डासा थाना क्षेत्र के मंझनपुर गांव निवासी शुभम शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी मार्ग से गुजर रहे क्षेत्रीय विधायक चंद्रभानु पासवान ने घायल शुभम को देखकर तत्काल अपनी गाड़ी से सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया। अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि घायल युवक शराब के नशे में था और उसकी जेब में शराब की कई बोतलें मिलीं। इलाज के बाद परिवार के सदस्य उसे अपने साथ ले गए।
https://ift.tt/lYEcwaI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply