अयोध्या में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पश्चिमी दिशा से आ रही नमी और ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है, हालांकि दिन में हल्की धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है। मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। हवाएं सामान्य गति से दक्षिणी-पश्चिमी दिशा से चलने की संभावना है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीताराम मिश्रा ने बताया कि अगले चार दिनों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। मौसम वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.1 डिग्री कम) और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 85 प्रतिशत और न्यूनतम 55 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा की गति 1.1 किलोमीटर प्रति घंटा और दिशा दक्षिणी-पश्चिमी थी। इस दौरान 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। डॉ. मिश्रा ने किसानों को सलाह दी है कि सुबह-शाम की ठंड बढ़ गई है, इसलिए खेतों में काम करते समय सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि गेहूं की बुवाई के लिए यह मौसम अनुकूल है, अतः किसान जल्द से जल्द बुवाई कर दें। रात में हल्का कोहरा गिरना शुरू हो गया है।
https://ift.tt/o0eEiIX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply