राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत 23 से 25 नवंबर तक यूपी के प्रवास पर रहेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24-25 नवंबर को लखनऊ और अयोध्या में रहेंगे। 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहला अवसर होगा जब पीएम नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख एक साथ अयोध्या में रहेंगे। 29 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी और मोहनराव भागवत की मुलाकात हुई थी, उसके बाद यह पहली मुलाकात होगी। सर संघचालक मोहनराव भागवत रविवार को लखनऊ आएंगे। सुबह 11.30 बजे लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क में दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से सीधे जियामऊ स्थित विश्व संवाद केंद्र के दफ्तर आएंगे। विश्व संवाद केंद्र में कुछ देर ठहरने के बाद संघ प्रमुख अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे। वह 23 नवंबर की शाम अयोध्या पहुंचेंगे। वह संघ कार्यालय साकेत निलयम में प्रवास करेंगे। 24 नवंबर को गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड में आयोजित गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस के विशेष कार्यक्रम में शामिल होकर इसे संबोधित करेंगे। 24 नवबंर को अयोध्या में विभिन्न साधु संतों के साथ समाज के प्रबुध जनों और संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। संघ के शताब्दी वर्ष पर हो रहे कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी 24 नवंबर को लखनऊ आएंगे। पीएम मोदी डिफेंस एक्सपो मैदान में राष्ट्रीय जंबूरी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने के बाद राजभवन आएंगे। राजभवन में पीएम मोदी के रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी 25 नवंबर को लखनऊ से अयोध्या जाएंगे। अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे। सीएम योगी से भी होगी मुलाकात मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ की भी मुलाकात होगी। दोनों दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों के बीच सरकार और संघ के कामकाज सहित अन्य मुद्दों पर भी बात होगी।
https://ift.tt/amt1hOp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply