जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। इस प्रक्रिया में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे रहा है, जबकि अयोध्या विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। यह कार्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में तैनात बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा बीएलओ ऐप के माध्यम से पूरा किया गया है। वितरित गणना प्रपत्रों की तुलना में प्राप्त प्रपत्रों के आधार पर यह प्रगति दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र 86.56 प्रतिशत कार्य पूरा कर पहले स्थान पर है। रुदौली 80.59 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर, बीकापुर 80.83 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर और गोसाईगंज 68.39 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। अयोध्या विधानसभा क्षेत्र इस प्रक्रिया में पीछे रहा है। जिले की पांचों विधानसभा सीटों में वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार कुल 19,07,800 मतदाता हैं। इन सभी मतदाताओं के गणना पत्रक बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर वितरित किए गए थे। अब इन प्रपत्रों को प्राप्त कर डिजिटाइजेशन का काम अंतिम चरण में है, जिसे 11 दिसंबर तक पूरा किया जाना है। इस पूरी प्रक्रिया में 205 सुपरवाइजर और 2034 बीएलओ लगे हुए हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिन एसआईआर फॉर्मों को अभी तक जमा नहीं किया जा सका है, उन्हें जमा करवाने के लिए बीएलओ और सुपरवाइजरों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि स्थायी रूप से स्थानांतरित, मृतक, दोहरे या अनुपस्थित मिले व्यक्तियों की सूची बीएलओ द्वारा तैयार की जा रही है।
https://ift.tt/Ur5NmyY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply