उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही, जिले में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति इन केंद्रों का निर्धारण करेगी। वर्तमान में, जिले के सभी 445 माध्यमिक विद्यालयों के सत्यापन का कार्य चल रहा है। अयोध्या जिले में कुल 30 राजकीय, 50 अशासकीय सहायता प्राप्त और शेष वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इन सभी विद्यालयों की जांच की जा रही है। उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले की पांचों तहसीलों में समितियां गठित की गई हैं। इन समितियों को मंगलवार तक अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। रिपोर्ट मिलने के बाद इसे यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, जिसके आधार पर बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारित करेगा। वर्ष 2025 की परीक्षा में जनपद में कुल 77,582 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे और 109 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस बार, वर्ष 2026 की परीक्षा के लिए 79,206 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। ऐसे में, इस वर्ष 110 से 112 परीक्षा केंद्र बनाए जाने की संभावना है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, लेकिन अंतिम निर्णय जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद ही होगा। उन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा जहां पिछले तीन वर्षों के दौरान नकल या सीसीटीवी में अनियमितताएं पाई गई हों। इसके अतिरिक्त, ऐसे अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को भी अलग रखा जाएगा जहां बोर्ड के नियमों के अनुसार संसाधनों, स्टाफ का अभाव है या नेटवर्क संबंधी समस्याएं हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला स्तरीय समिति की बैठक होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने बताया कि कमेटियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही परीक्षा केंद्रों की संख्या के बारे में सटीक जानकारी दी जा सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सत्यापन की प्रक्रिया अभी जारी है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अभी कोई तिथि तय नहीं हुई है।
https://ift.tt/E6n5Nly
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply