DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या में बाबरी मस्जिद नींव पर विरोध तेज:इकबाल बोले- बाबर हमारा मसीहा नहीं, महंत राजू दास ने कहा-लुटेरे के नाम मस्जिद स्वीकार्य नहीं

बाबरी मस्जिद की नींव रखने को लेकर अयोध्या में दोनों समुदायों ने कड़ा विरोध जताया है। विरोध करने वालों का कहना है कि बाबर इस देश में किसी भी रूप में धार्मिक प्रतीक नहीं हो सकता। उनका स्पष्ट कहना है कि बाबर एक लुटेरा था और उसके नाम पर मस्जिद का निर्माण किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भी बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह कदम 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है। महंत राजू दास ने आरोप लगाया कि बाबर जैसे आक्रांता के नाम पर मस्जिद की नींव रखे जाने पर तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोग चुप हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब ऐसे लोगों को केवल इस्लाम से ही मतलब रह गया है। महंत ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करने वाले अब खामोश हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या मुस्लिम समुदाय के पास कोई ऐसा नेता नहीं है जो लुटेरे बाबर के नाम पर मस्जिद की नींव रखने का विरोध कर सके। उनका कहना था कि अगर समय रहते लोग नहीं जागे तो देश हाथ से निकल जाएगा। बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने मुर्शिदाबाद हुमायूं कबीर की बाबरी मस्जिद की नींव रखने का विरोध किया है। कहा कि बाबर हमारा मसीहा नहीं है। टीएमसी के नेता चुनाव के समय राजनीति करते हैं। उन्होंने जो काम किया वह हिंदू मुस्लिम को याद दिलाने का काम किया। ऐसा नहीं होना चाहिए सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ गया, मुसलमानों को 5 एकड़ जमीन मिल गई, राम जन्मभूमि मंदिर बन गया, हिन्दू मुस्लिम का कोई विवाद नहीं, अब इसकी जरूरत नहीं। देश की जनता कर्म की पूजा करें, राजनीति देश की भलाई के लिए करें न कि मंदिर मस्जिद के लिए। इकबाल अंसारी ने 6 दिसंबर विवादित ढांचा की बरसी का विरोध किया है। कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया है और मुस्लिमों ने उसे माना भी है। आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, अयोध्या विकास कर रही है, अयोध्या में गंगा जमुनी तहजीब है। हिंदू महासभा ने हुमायूं कबीर एवं मौलाना मदनी का किया विरोध
अयोध्या 6 दिसंबर के दिन अखिल भारतीय हिंदू महासभा के तत्वावधान में सरयू तट पर आयोजित कार्यक्रम में वीर बलिदानी कारसेवकों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई, साथ ही साथ काशी विश्वनाथ एवं कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति का संकल्प भी लिया गया। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में संत महंतों ने टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का जोरदार विरोध किया, कहा कि बाबरी मस्जिद की कल्पना करने वालों का होगा सर्वनाश, इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने हुमायूं कबीर जैसे अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग केंद्र सरकार से की। साथ ही साथ पांडेय ने मौलाना मदनी के बयान की कठोर शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा कि कहा कि मौलाना मदनी भारत में गजवा ए हिंद का दिवा स्वप्नन देख रहे हैं उनकी तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी होनी चाहिए। हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की कहा कि हुमायूं कबीर जैसे तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी हिंदू महासभाईयों काशी विश्वनाथ एवं कृष्ण जन्मभूमि का मुक्ति का संकल्प लिया गया द्वारा श्रद्धांजलि देने वाले एवं विरोध करने वाले प्रमुख लोगों में महंत संत शरण जी महाराज, शोभा सोनी, राकेश निषाद, मनोज पांडेय, अवनीश ,जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।


https://ift.tt/QlBdoSP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *