मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर का 137 वर्ष पुराना श्री रामलीला मंडल पहली बार अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम की दिव्य लीलाओं का भव्य मंचन करेगा। मंडल के लंबे इतिहास में यह पहला मौका है, जब कलाकार शहर से बाहर तीन दिवसीय रामलीला प्रस्तुत करने आ रहे हैं। 13, 14 और 15 दिसंबर को प्रतिदिन शाम 4:30 बजे यह रामलीला अयोध्या की पवित्र राम की पैड़ी पर आयोजित होगी, जहां हजारों श्रद्धालु रामायण की प्रमुख घटनाओं को सजीव रूप में देख सकेंगे। मंडल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत, सचिव राजेंद्र आचार्य और कोषाध्यक्ष सुभाष साहू ने दैनिक भास्कर को बताया कि यह आयोजन छिंदवाड़ा के सांस्कृतिक गौरव को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की पारंपरिक सांस्कृतिक पहचान को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में भी मंच सज्जा, दृश्य संयोजन और थीम उसी शैली में तैयार की जा रही है। इससे दर्शकों को छिंदवाड़ा की अनूठी कला और परंपरा की झलक मिलेगी। सांसद विवेक बंटी साहू निभाएंगे जनक की भूमिका कार्यक्रम की विशेषता यह है कि जनक जी की महत्वपूर्ण भूमिका छिंदवाड़ा–पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू निभाएंगे। वे संसद के शीतकालीन सत्र से सीधे अयोध्या पहुंचकर मंचन में शामिल होंगे। मंच निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली और दृश्य सज्जा का पूरा सामान लेकर जाने वाला मालवाहक वाहन बुधवार को ही छिंदवाड़ा से रवाना हो चुका है। प्रस्थान के समय मंडल के संरक्षक कस्तूरचंद जैन, राजू चरणागर, सतीश दुबे लाला सहित अन्य पदाधिकारी और कलाकार मौजूद रहे। कलात्मक और तकनीकी तैयारियां पूरी हो चुकी तैयारियां पूरी, कलाकार उत्साहित मुख्य निर्देशक पंडित वीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि मंचन से संबंधित सभी कलात्मक और तकनीकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। लाइव संगीत का दायित्व श्री संगीत रामायण मंडल संभालेगा। कलाकार पिछले कई दिनों से लगातार रिहर्सल में जुटे हुए हैं और अपनी भूमिकाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए विशेष अभ्यास कर रहे हैं। तीन दिवसीय इस ऐतिहासिक मंचन को लेकर सभी कलाकारों में खासा उत्साह है। गुरुवार को कलाकारों और अधिकारियों का पूरा दल बसों और अन्य वाहनों से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगें, जहां छिंदवाड़ा की सांस्कृतिक विरासत पहली बार रामनगरी में अपनी चमक बिखेरेगी।
https://ift.tt/TJFqIgm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply