DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या में नशे के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान:डॉक्टर बनारसी साह बोले- अध्यात्म से जोड़कर युवाओं को नशा से मुक्ति दिलाएंगे

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू को भारत सरकार की ओर से यूपी के सभी कॉलेज स्कूल को नशा मुक्त के महाअभियान अयोध्या से आरंभ हो गया है। इस अभियान का आरंभ दर्शन नगर स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था बीके मुकेश के आश्रम से संस्था के हेड आफिस माउंटआबू से आए मेडिकल विंग के सेक्रेटरी डॉक्टर बनारसी साह ने किया। उन्होंने कहा कि हम अध्यात्म से जोड़कर युवाओं को नशा से मुक्ति दिलाऐंगे।इसके लिए स्कूलों से संपर्क कर नशा की लत में पड़े युवाओं की चिन्हित किया जाएगा।इसके बाद युवाओं से मिलकर उनको धर्म और आत्मा के विकास,शरीर को धर्म से जोड़कर स्वस्थ रहने के टिप्स देंगे।भटके हुए युवाओं को ध्यान आदि सिखाया जाएगा। ब्रह्माकुमारी संस्था के स्थानीय प्रभारी बीके मुकेश ने कहा कि हमारे पास संशाधनों की कमी नही हैं।हमने रामलला और संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर लिया है।अब हम अभियान चलाकर स्कूलों से संपर्क करने जा रहे हैं।उनकी मदद से हम अभियान को तेज कर सकेंगे। इस अभियान की सफलता के लिए यहां ब्रह्माकुमारी संस्था स्थित हेड आफिस माउंटआबू से डॉ. प्रताप मिड्डा वाइस प्रेसिडेंट के साथ साथ अनेक विभूतियों का आगमन हुआ। इस प्रोग्राम को शुभारंभ श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन एवं आशीर्वाद लेने के बाद के बाद अयोध्या के विशिष्ट संतो महंतों के आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्राप्त करने के साथ हुआ। अयोध्या क्षेत्र के स्थानीय सेवा केंद्र के संचालक बीके मुकेश भाई के साथ-साथ उनके विशिष्ट सहयोगी भाई, बहनों इंजीनियर रवि तिवारी अयोध्या क्षेत्रीय संयोजक, विदेश संपर्क विभाग राधेश्याम त्यागी बीजेपी एवं चंद्रशेखर तिवारी एवं समस्त समस्त ब्रह्माकुमारी परिवार के लोगों ने जानकीघाट बड़ा स्थान जाकर मंदिर के महंत जनमेजय शरण से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महंत जनमेजय शरण ने कहा कि नशा कमजोरी की निशानी है।जब हम मन से दुर्बल होते हैं तो इस हीनता की भावना से उबरने के लिए नशा का सहारा लेते हैं।नशा न केवल हमारे जीवन को नरक बना देता है बल्कि परिवार तबाह हो जाता है।समाज और राष्ट्र के लिए भी यह बड़ा नुकसान है। हमें सकारात्मक विचारों के लिए भगवान श्रीराम की शरण में आना चाहिए। इससे पहले दशरथ गद्दी चौबुर्जी मंदिर के महंत बृजमोहन दास ने अपने आश्रम में इस अभियान के सफलता की कामना की।उन्होंने कहा कि यह अभियान हनुमान जी की शक्ति और श्रीराम की कृपा से अवश्य सफल होकर रहेगा।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के सामाजिक कार्य किसी से छिपे नहीं हैं। यह संस्था समाज और राष्ट्र के साथ व्यक्ति के एकाकी जीवन को आध्यात्मिक रूप से मजबूत और समृद्ध करता है।हमें विश्वास है कि इस अभियान से यूपी के स्कूलों को नशा मुक्त करने का संकल्प जल्द पूरा होगा।


https://ift.tt/kTKD2Hq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *