अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा की पुनर्स्थापना के अवसर पर संभल में भी हिंदू जागृति मंच ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। नगर के ठेर मोहल्ले स्थित शिव मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया और प्रसाद वितरित किया गया। हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण और धर्म ध्वजा की पुनर्स्थापना हिंदू समाज के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने इसे धार्मिक उत्सव के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और धर्म की चेतना का प्रतीक भी बताया। हिंदू जागृति महिला मंच की जिलाध्यक्ष मीनू रस्तोगी ने बताया कि अयोध्या अब एक आधुनिक, स्वच्छ, सुरम्य, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थल के रूप में विकसित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार तथा संपूर्ण हिंदू समाज के सहयोग से अयोध्या न केवल देश, बल्कि पूरे विश्व का स्मरणीय और पूजनीय स्थल बन रही है। प्रदेश महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 फुट लंबे और 11 फीट चौड़े धर्म ध्वज को मंदिर पर फहराने को एक अलौकिक और दिव्य क्षण बताया। उन्होंने सभी राम भक्तों को बधाई देते हुए 25 नवंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में सुमनलता शर्मा, चित्रा रस्तोगी, विनीता अग्रवाल, इंदु गुप्ता, मीनाक्षी वर्मा, मंजू, नमिता अग्रवाल, मीना गर्ग, पुष्पा, पूनम गुप्ता, ज्योति अग्रवाल और अनीता अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सुंदरकांड के पाठ और भगवान श्री राम की सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। धर्म ध्वजा की पुनर्स्थापना के लिए सभी को बधाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागृति महिला मंच की जिला महामंत्री ज्योति गुप्ता ने किया।
https://ift.tt/0vwK4HJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply