अयोध्या के थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिवार को लगातार धमकियां मिलने का भी आरोप है। परसपुर सथरा पूरे निध्या पाण्डेय गांव की निवासी शांति देवी ने बताया कि उनके पति राजकुमार पाण्डेय के नाम पर एक संयुक्त जमीन है, जिस पर पुराना विवाद चल रहा है। उनका आरोप है कि विपक्षी बार-बार इस भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं। शांति देवी के अनुसार, 26 नवंबर को सुबह लगभग 9 बजे विनोद कुमार पाण्डेय पुत्र राम अजोर पाण्डेय, भारत पाण्डेय पुत्र राम अभिलाष पाण्डेय, संतोष पाण्डेय पुत्र भारत पाण्डेय और शुभम पाण्डेय पुत्र भारत पाण्डेय उक्त भूमि पर आए और निर्माण के इरादे से नींव खोदने लगे। जब शांति देवी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उनकी बेटियों ममता पत्नी चंद्र भूषण तिवारी और अर्चना पत्नी रवींद्र लाल पाण्डेय को भी मारा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने घर में घुसकर भी मारपीट की और जमीन पर लगा एक खंभा भी उखाड़ दिया। शांति देवी की बेटी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, उनका आरोप है कि आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और वे लगातार परिवार को धमकियां दे रहे हैं। परिवार ने पुलिस से कार्रवाई और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
https://ift.tt/lfL8VXH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply