अयोध्या के कुमारगंज थाना पुलिस टीम पर हमला और सर्विस पिस्टल छीनने की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए पिस्टल को बरामद कर लिया है। हलियापुर थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही की तहरीर पर पांच नामजद समेत एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले के मुख्य आरोपी आदर्श सिंह को भले ही पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी हो, लेकिन उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उपनिरीक्षक अकिल हुसैन की सर्विस पिस्टल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। हालांकि बरामदगी के बावजूद सर्विस पिस्टल अभी उपनिरीक्षक को नहीं सौंपी जाएगी, बल्कि न्यायालय के आदेश के बाद ही रिलीज होगी। जानकारी के मुताबिक 19 नवंबर की सुबह करीब 10:30 बजे कुमारगंज पुलिस हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी आदर्श सिंह, निवासी डोभियारा, लाला का पुरवा थाना हलियापुर को पकड़ने पहुंची थी। जैसे ही पुलिस टीम ने आरोपी को दबोचने का प्रयास किया, उसके परिवारजन आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उपनिरीक्षक आकिल हुसैन, उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही और कांस्टेबल उमेश गौतम को चोटें आईं। इसी अफरातफरी में आरोपी आदर्श सिंह ने उपनिरीक्षक अकिल हुसैन की सर्विस पिस्टल और मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद अयोध्या और सुल्तानपुर पुलिस की संयुक्त टीमें आरोपी की तलाश में जुट गईं। इसी बीच हलियापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के परिजनों को पकड़ा और उनके पास से छिनी गई सर्विस पिस्टल व मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस ने बरामद हथियार, मोबाइल और अन्य सामान को कोर्ट में पेश करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मुख्य आरोपी आदर्श सिंह की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।
https://ift.tt/5EoGaHs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply