अयोध्या में होने वाले राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री सहित कई उच्चस्तरीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति को देखते हुए महाराजगंज पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने 22 नवंबर 2025 को ठूठीबारी, परसामलिक और बरगदवा सहित इंडो-नेपाल बॉर्डर के विभिन्न इलाकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने पुलिस बल और सीमा सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मौजूद रहकर चेकपोस्ट, गश्त मार्गों और निगरानी बिंदुओं का जायजा लिया। एसपी मीणा ने निर्देश दिए कि सीमा से आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की सघन चेकिंग की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखने, गश्त बढ़ाने और बीट-डोमिनेशन मजबूत करने के आदेश दिए। अयोध्या में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री समेत देशभर से कई वीआईपी शामिल होने वाले हैं। इसे देखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। महाराजगंज पुलिस ने स्पष्ट किया कि सीमा क्षेत्रों में 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी और सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक या विघटनकारी गतिविधि को रोका जा सके।
https://ift.tt/5BTx7rE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply