अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरमहाविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता का सफल आयोजन रामनेवाज सिंह पीजी कॉलेज, कुमारगंज में किया गया। रोमांच से भरी इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय आवासीय परिसर की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन शाम करीब 5:30 बजे हुआ। प्रतियोगिता में कुल पांच महाविद्यालयों की टीमें उतरीं। विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, रामनेवाज पीजी कॉलेज, देव इंद्रावती पीजी कॉलेज, के.एन.आई. सुल्तानपुर और लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज, गोंडा। इसके अलावा छह महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने एकल परीक्षण में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। पहले सेमीफाइनल में आवासीय परिसर की टीम ने लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज को 25-11 और 25-9 से सीधे दो सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में देव इंद्रावती पीजी कॉलेज ने रामनेवाज पीजी कॉलेज को 25-17 और 25-19 से मात दी। एक अन्य मुकाबले में देव इंद्रावती ने के.एन.आई. सुल्तानपुर को 25-16 और 25-17 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में आवासीय परिसर और देव इंद्रावती पीजी कॉलेज की टीमें आमने-सामने थीं। शुरुआत से ही दबदबा बनाते हुए आवासीय परिसर ने 25-14 और 25-17 से लगातार दो सेट जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मुख्य अतिथि प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुलपति खेलों को विशेष महत्व देते हैं और खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहन दिया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि प्रो. अमूल्य कुमार सिंह ने कहा कि आज वॉलीबॉल, क्रिकेट, कुश्ती सहित विभिन्न खेलों में छात्र अपनी मेहनत और प्रतिभा से संस्थान और परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रबंधक डॉ. मनीष सिंह ने खेल के बौद्धिक और शारीरिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खिलाड़ी हर क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। कार्यक्रम में उत्तम सिंह, डॉ. कपिल राणा, डॉ. अनुराग पाण्डेय, आवासीय परिसर के कोच कुमार मंगलम सिंह, नीरज पटेल, रामकांत पांडे, अनुपम श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
https://ift.tt/OQMi0aV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply