मिशन शक्ति फेज–05 के अंतर्गत अम्बेडकरनगर के बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर में छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर महाविद्यालय प्रशासन और जिला अस्पताल के संयुक्त सहयोग से आयोजित हुआ। शिविर में जिला अस्पताल की आरबीएसकेbटीम 01 और 02 के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने छात्राओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, बीएमआई, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण और महिला स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का परीक्षण किया। साथ ही छात्राओं को स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता, पोषण और मासिक धर्म स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शुचिता पांडेय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा और स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में महाविद्यालय लगातार कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति प्रकोष्ठ की प्रभारी सुमित्रा पटेल और उनके सदस्यों द्वारा किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। मिशन शक्ति प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ. शिप्रा सिंह ने जिला अस्पताल की टीम, जिसमें डॉ. सुधा वर्मा, डॉ. पी.सी. वर्मा, ए.एन.एम. ज्योति, इजहार अहमद और मनोज कुमार शामिल थे, का विशेष धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. रवि सहित अन्य प्रोफेसर और छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में महाविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/406oeMP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply