अमेठी जिले में एसआईआर (SIR) प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है। अब तक जिले के कुल 14 लाख 42 हजार 300 मतदाताओं में से 87 प्रतिशत के फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं। प्रशासन शेष मतदाताओं के फॉर्म पूरा करने में जुटा हुआ है। इस प्रक्रिया में 131 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) ने अपना 100 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, जहां तहसील में बड़ी संख्या में कर्मचारी एसआईआर फॉर्म को डिजिटाइज करने में लगे हैं, वहीं बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं। जिलाधिकारी (डीएम) लगातार तहसीलों का दौरा कर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। पूरे जिले में तिलोई तहसील का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। बीएलओ के उत्साहवर्धन के लिए अमेठी प्रशासन द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जा रहा है। प्रशासन ने तय समय में एसआईआर प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है।
https://ift.tt/96uvUnD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply