अमेठी जिले में शुक्रवार रात करीब 12 बजे एक सड़क हादसे में बुलेट सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के थौरा गाँव के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार डीसीएम और बुलेट की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान महाराजपुर निवासी उत्कर्ष सिंह (32), बजरंग सिंह (25) और अंशु सिंह (29) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, ये तीनों युवक पीपरपुर थाना क्षेत्र के हारीपुर गांव में एक बारात में शामिल होने गए थे। देर रात बुलेट से अपने घर महाराजपुर लौटते समय थौरा गांव के पास यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में शामिल डीसीएम वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दुर्घटना की सूचना मृतकों के गांव महाराजपुर पहुंचते ही परिजनों में गहरा दुख छा गया। गांव में गम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/QfOTHrK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply