अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के रतवापुर मजरे राजामऊ गांव में एक नवविवाहिता का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मोहनगंज थानाक्षेत्र के रमई गांव निवासी किरशन पासी ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री मेनिका की शादी 30 अप्रैल 2025 को इसी थानाक्षेत्र के रतवापुर मजरे राजामऊ निवासी विकास पासी पुत्र बृजलाल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से की थी। किरशन पासी ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दहेज भी दिया था। मृतका मेनिका के पिता किरशन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शादी के एक महीने बाद से ही उनकी पुत्री के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते और मारते-पीटते थे। उन्हें आज शाम करीब सात बजे मेनिका के ससुराल में कमरे के अंदर साड़ी से फांसी लगाने की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी। लड़की पक्ष के लोग मोहनगंज थाने पहुंचे और दामाद विकास, ससुर बृजलाल तथा तीन ननदों पर दहेज उत्पीड़न और फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/7wro0vF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply