फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे तुराब मजरे बसौनी गांव में बुधवार शाम करीब आठ बजे एक 30 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। मृतक की पहचान नूर मोहम्मद पुत्र हबीब के रूप में हुई है। परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी अजमेरुन ने बताया कि घटना के समय नूर मोहम्मद कमरे में मोबाइल देख रहे थे और वह बाहर खाना बना रही थीं। कुछ देर बाद जब वह कमरे में पहुंचीं, तो उन्होंने पति को दुपट्टे के सहारे बांस से लटका पाया। उनके शोर मचाने पर परिवार और पड़ोसी इकट्ठा हुए और नूर मोहम्मद को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया। नूर मोहम्मद के 70 वर्षीय पिता हबीब ने बताया कि उनके चार बेटों में नूर मोहम्मद सबसे छोटा था। वह मुंबई में ऑटो चालक था और लगभग दो माह पहले घर आया था। गुरुवार को उसे वापस मुंबई लौटना था, जिसकी तैयारियां चल रही थीं। परिवार में तीन विवाहित भाई और एक विवाहित बहन रेशमा हैं। उनकी मां बिट्टन का निधन एक वर्ष पूर्व हुआ था। नूर मोहम्मद का विवाह इसी वर्ष 5 जून को सराय महेश के पूरे उदवत गांव में हुआ था। उनकी पत्नी अजमेरुन दो माह की गर्भवती हैं। ससुर मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि बेटी की शादी का कर्ज अभी चुकाया नहीं गया था कि यह घटना हो गई। उन्होंने बेटी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। थाना प्रभारी नन्द हौशिला ने बताया कि अस्पताल से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/WCj0Uqg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply