अमरोहा के गजरौला स्थित रमाबाई अंबेडकर डिग्री कॉलेज में विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। भाजपा विधायक राजीव तरारा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर और गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। स्पर्धा के पहले दिन एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कबड्डी और जूडो जैसे खेलों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने मुख्य अतिथि विधायक राजीव तरारा का पुष्प गुच्छ भेंट कर और बैच लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह पढ़ाई जीवन का अभिन्न अंग है, उसी तरह खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए। विधायक तरारा ने बताया कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, हार-जीत को स्वीकारने की क्षमता, शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चे अपने माता-पिता, गांव, शहर, जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहे बैडमिंटन में सब जूनियर बालिका वर्ग में अक्षिता प्रथम और श्रद्धा द्वितीय रहीं। जूनियर बालिका वर्ग में तुलसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि निदा परवीन द्वितीय रहीं। सीनियर बालिका वर्ग में निकिता प्रथम और सोनी द्वितीय स्थान पर रहीं। 800 मीटर दौड़ के सीनियर बालिका वर्ग में अंशी ने पहला और शबाना आजमीन ने दूसरा स्थान हासिल किया। सब जूनियर बालक वर्ग में कृष्ण प्रथम, शनि द्वितीय और गौरव कुमार तृतीय रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रियांशी प्रथम, रोहिका द्वितीय और अंशिका चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग में जूही प्रथम, प्रिंसी द्वितीय और आकांक्षा तृतीय रहीं। जूनियर बालिका वर्ग में पलक ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय और निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका वर्ग में अंजलि प्रथम, श्रेया द्वितीय और सुहानी तृतीय रहीं। सब जूनियर बालक वर्ग के गोला फेंक में प्रीत प्रथम, वंश चड्ढा द्वितीय और आरव तृतीय रहे। सीनियर बालक वर्ग में धर्मेंद्र सिंह प्रथम, सुशील कुमार शर्मा द्वितीय और निमंत तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग में प्रीत कुमार प्रथम, दक्ष सिंह द्वितीय और युवराज तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ के सीनियर बालक वर्ग में आकाश ने प्रथम, गौतम ने द्वितीय और हरेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
https://ift.tt/lYqBIUw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply