अमरोहा के मालीखेड़ा स्टेडियम में विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन और जूडो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर और नगर पालिका परिषद अमरोहा की अध्यक्ष शशि जैन ने किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर और बैच लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पढ़ाई जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, उसी तरह खेल भी हमारे जीवन का हिस्सा होने चाहिए। खेलों से अनुशासन, हार-जीत स्वीकारने की क्षमता, शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने आगे कहा कि खेल हमें स्वस्थ बनाते हैं और एक नई पहचान दिलाते हैं। बच्चों को खेलों के माध्यम से अपना, अपने माता-पिता, गांव, शहर, जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग जूनियर में मुजसीम ने प्रथम, मनोज ने द्वितीय और शिवांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में सलोनी प्रथम, सरीन द्वितीय और सिमरन तृतीय रहीं। 800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में सलोनी ने प्रथम, महक ने द्वितीय और विनीता ने तृतीय स्थान हासिल किया। 800 मीटर सब-जूनियर बालिका वर्ग में सांची प्रथम, शुभी द्वितीय और प्राची तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में शबाना ने प्रथम, राधा ने द्वितीय और जिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार, गौरव कुमार, अंकुर प्रकाश और प्रदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/hvsw3PD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply