अमरोहा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में गांधी सभागार में हुई इस बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह बैठक भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुसार बुलाई गई थी। आयोग के निर्देशानुसार, 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्य प्रगति पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे ‘नो मैपिंग’ में प्राप्त हुए फार्मों से संबंधित मतदाताओं को खोजने में सहयोग करें। उन्होंने आगे बताया कि आयोग के निर्देशों के अनुसार, 12 दिसंबर को सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपने बूथ पर नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (BLA) के साथ बैठक करेंगे। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे अपने सभी बूथ लेवल एजेंटों को इस बैठक में उपस्थित रहने के लिए सूचित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गरिमा सिंह, डिप्टी कलेक्टर बृजपाल सिंह, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एम.एस. यादव, कांग्रेस प्रतिनिधि फैज़ आलम राईनी, बसपा प्रतिनिधि डॉ. ज़फर महमूद अब्बासी और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि औसाफ खान सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/6qxJCKm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply