हापुड़। चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अब किशोरों को भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अग्रिम आवेदन करने की अनुमति दे दी है। वे युवा जिनकी आयु मार्च-अप्रैल 2026 तक 18 वर्ष पूरी हो जाएगी, वे अपना एसआइआर (मतदाता सूची में पंजीकरण) फॉर्म जमा करा सकते हैं। इसके साथ ही, आज ‘बूथ डे’ मनाया जाएगा, जिसमें सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे। एडवांस फॉर्म होगा भरना ADM संदीप कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, किशोरों को बीएलओ के माध्यम से ‘एडवांस फॉर्म’ भरकर जमा कराना होगा। यह फॉर्म अभी जमा कर लिया जाएगा और उनके बालिग होने पर स्वतः सक्रिय हो जाएगा। इससे अगले साल 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हें अलग से आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की आवश्यकता नहीं होगी। एसआइआर के इस नए प्रपत्र को ‘एडवांस’ कहा गया है। किशोर अपने बीएलओ से यह फॉर्म प्राप्त कर अपनी जानकारी भरेंगे और वापस जमा कर देंगे। बीएलओ इस एडवांस प्रपत्र को डिजिटल कर देंगे, जिसके बाद यह चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ‘स्लीप मोड’ में रहेगा। जैसे ही किशोर 18 वर्ष की आयु पूरी करेगा, उसका एसआइआर सक्रिय हो जाएगा। आज मनाया जाएगा बूथ डे प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर ‘बूथ डे’ मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत बृहस्पतिवार को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे और फील्ड में नहीं जाएंगे। चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बीएलओ को एक मतदाता के घर पर अधिकतम तीन बार जाने का प्रावधान है। यदि कोई तीन बार में भी आवेदन जमा नहीं करता है, तो उसे मतदाता बनने का इच्छुक नहीं माना जाएगा। जिले में है 11,56,699 मतदाता ADM संदीप कुमार ने बताया कि हापुड़ जिले में एसआइआर का कार्य 71.75 प्रतिशत पूरा हो चुका है। कुल 11,56,699 मतदाताओं में से 8,56,914 आवेदन जमा किए गए हैं। वहीं, 2,678 लोगों ने मतदाता नहीं बनने की इच्छा जताई है, जबकि 1,55,549 ‘रिफ्यूज टू अनसाइन’ श्रेणी में हैं। एडीएम ने बताया कि एसआइआर प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। ऐसे में सभी को सहयोग करने की जरूरत है। अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं, बीएलओ को सहयोग करें।
https://ift.tt/xZgBMmV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply