DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अधिवक्ता पर फायरिंग में तीन और नामजद:प्रयागराज में आरोपी भतीजे के माता-पिता भी बनाए गए आरोपी

प्रयागराज में अधिवक्ता विजयकांत पांडेय पर एक दिन पहले हुई फायरिंग के मामले में नई जानकारी सामने आई है। आरोप लगाया गया है कि इस घटना में उनके भतीजे ओमशिव पांडेय के साथ ही उसके पिता रामसागर पांडेय व मां सरस्वती देवी के साथ ही एक अज्ञात आरोपी भी शामिल था। इन चारों के खिलाफ शिवकुटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ओमशिव घटना के बाद से ही पुलिस हिरासत में है और उससे फिलहाल पूछताछ जारी है। जबरदस्ती रोक ली कार
मामले में एफआईआर घायल विजयकांत के बेटे युगांक पांडेय ने दी है। इसमें उसने आरोप लगाया कि ‘चार दिसंबर को शाम 6 से 7 बजे के बीच उनके पिता संतोष स्वीट हाउस, तेलियरगंज में मिठाई खरीदने गए थे। जैसे ही वह दुकान से बाहर निकलकर चौराहे पर पहुंचे। पुरानी रंजिश में पहले से ही घात लगाए ओम शिव पांडेय, उनके पिता राम सागर पांडेय व सरस्वती पांडेय एक अज्ञात व्यक्ति के साथ आए और उसके पिता की कार को जबरदस्ती रोक लिया। बेटे का दावा-उसने अपनी आंखों से देखी घटना जब पिता ने कार से बाहर निकलकर बात करनी चाही तो इतने में ओम शिव ने जान से मारने की नीयत से रिवाॅल्वर से गोली चलाना शुरु कर दिया। इससे उसके पिता को कई गोलियां लगीं और वह मौके पर गिरकर बेहोश हो गए। तब तक राहगीर व आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इसके बाद घायल पिता को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया। युगांक ने तहरीर में यह भी बताया कि उसने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा है।’ अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच
मामले में शिवकुटी पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से तीन नामजद और एक अज्ञात है। आरोपी ओमशिव को घटना के बाद ही हिरासत में ले लिया गया था। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी बनाए गए अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।


https://ift.tt/5mxlcdy

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *