गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में 30 नवंबर को रेतवागाड़ा गांव के पास एक 30 वर्षीय महिला की अधजली लाश मिली थी। घटना के 15 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।धानेपुर पुलिस ने महिला की पहचान के लिए अब तक 300 से अधिक गांवों में जांच की है और 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। हालांकि, इन शुरुआती प्रयासों के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। पहचान न होने की स्थिति में, धानेपुर पुलिस अब उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों की मदद ले रही है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर लापता महिलाओं का विस्तृत विवरण मांगा गया है। इसके अतिरिक्त, महिला के पास मिले चप्पल और पायल की तस्वीरें यूपी के सभी 75 जिलों के थानों में भेजी गई हैं, ताकि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके। पुलिस टीमों ने गोंडा से गोरखपुर तक के सीमावर्ती इलाकों के गांवों में भी गहन पूछताछ की है। धानेपुर थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने पुष्टि की कि सभी जिलों से लापता महिलाओं की जानकारी मांगी गई है और फोटो भेजी जा रही हैं। पहचान के लिए सर्विलांस टीम की भी मदद ली गई है, लेकिन अभी तक धानेपुर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। कई टीमें इस मामले पर लगातार काम कर रही हैं।
https://ift.tt/ITYL5bo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply