बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक मधुकर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। मधुकर यादव का पैर टूट गया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने घायल मधुकर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। यह घटना पूरे परिवार के लिए सदमे का कारण बनी है। हाईवे पर लगातार सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में इस मार्ग पर तीन बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें पांच लोग घायल हुए हैं और एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि सड़क पर न तो पर्याप्त रोशनी है और न ही गति नियंत्रण के लिए कोई प्रभावी व्यवस्था। इसके अतिरिक्त, सड़क किनारे खड़े वाहनों पर भी कोई निगरानी नहीं रखी जाती, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इस संबंध में मसौली थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि घायल युवक का उपचार कराया जा रहा है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। क्षेत्र में लगातार हो रहे इन हादसों से लोगों में भय का माहौल है और वे प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों में सुधार की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/pt4R7Fc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply