औरैया जिले के अछल्दा में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बुधवार शाम एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोबाइल नंबर के जरिए हुई, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे बैशोली गांव के आगे अप लाइन पर हुआ था। जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12307) की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोको पायलट ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी। जानकारी मिलते ही आरपीएफ के सतेंद्र कुमार और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस को मृतक के पास से एक मोबाइल नंबर मिला। इस नंबर पर संपर्क करने के बाद मृतक की पहचान रामकेश पुत्र किशन, निवासी सराय महाजनान, चौकी रुरूगंज, थाना बिधूना के रूप में हुई। कॉल के आधार पर परिवार को सूचना मिली और परिजनों ने मौके पर आकर शव की शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि रामकेश काम के सिलसिले में घर से निकले थे, तभी यह घटना हो गई। वरिष्ठ एसएसआई सुरेश सिंह ने बताया कि शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक का शव कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
https://ift.tt/V3Bfk6C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply