कानपुर के आउटर इलाके में पुलिस तंत्र को मजबूत करने के लिए आज रिजर्व पुलिस लाइन में चौकीदार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 703 गांवों में नियुक्त चौकीदारों में से 389 को पुलिस कमिश्नर ने साफा बांध कर सम्मानित किया। इस दौरान उनको ट्रेनिंग देने के साथ उनके कर्तव्य बताए गए। उन्होंने कहा कि सभी चौकीदारों SIR में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और गांवों में रह रहे बाहरी व्यक्तियों की जानकारी पुलिस के साथ बीएलओ और एसडीएम को दें बताएं। पुलिस कमिश्नर बोले-चौकीदार पुलिस तंत्र की रीढ़
रिर्जव पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने कहा कि आउटर क्षेत्रों में चौकीदारों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। चौकीदार पुलिस तंत्र की रीढ़ हैं, उनके सहयोग के बिना ग्रामीण इलाकों में अपराध रोकना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बैकिंग क्षेत्रों ने गांव–गांव में अपने पैर पसार लिए है, आज हर व्यक्ति का बैंक में खाता है और जागरूकता के अभाव में साइबर फ्रॉड भी हो रहा है। आपका दायित्व है कि लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें और ठगी होने पर 1930 पर कॉल करने को कहें। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इसके साथ ही सभी चौकीदारों की जिम्मेदारी है कि SIR फॉर्म भरवाने में बीएलओ की मदद करें। गांव–मजरों में जाकर ऐसे लोगों की जानकारी करें जो बाहरी हों। अपराध की रोकथाम के लिए अवैध शराब, जुआं संचालन होने की जानकारी फौरन स्थानीय पुलिस को दें। कोई व्यक्ति अचानक से अमीर हो गया हो, तो उसके बारे में तत्काल पुलिस और राजस्व अधिकारियों को बताएं। यह अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान उन्होंने सम्मेलन में आए सभी चौकीदारों को ठंड से बचाव के लिए जैकेट वितरित की। सम्मेलन में सभी चौकीदारों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण भी किया गया। इस दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार, ज्वाइंटर पुलिस कमिश्नर हेडक्वार्टर विनोद कुमार सिंह, डीसीपी हेडक्वार्टर एसएम कासिम आबिदी, डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी मौजूद रहे।
https://ift.tt/fmDO7uT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply