जौनपुर में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पैतृक गांव समसपुर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उपमुख्यमंत्री ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘जय जवान, जय किसान, जय संविधान’ के नारे पर टिप्पणी की। मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने सत्ता में रहते हुए बाबा साहेब और संविधान को कुचलने तथा अपमानित करने का काम किया था। उनके अनुयायियों को भी काफी कष्ट पहुंचाया गया था। भाजपा सांसद अरुण गोविल द्वारा मक्का-मदीना में सीसीटीवी कैमरे लगे होने का हवाला देते हुए मदरसों और मस्जिदों में भी सीसीटीवी लगाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह सवाल जायज है और इस पर निश्चित रूप से काम होना चाहिए। मौर्य ने आगे बताया कि भारत सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेगी और उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। चुनावी प्रक्रिया को लोकतंत्र का एक पवित्र महायज्ञ बताते हुए मौर्य ने कहा कि बूथ लूटकर चुनाव जीतने वालों का युग अब समाप्त हो गया है। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब मतदाता पुनरीक्षण सूची का शुद्धिकरण हो जाएगा, तो समाजवादी पार्टी की विदाई सुनिश्चित है। कफ सिरप मामले पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/lQOfyDZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply