DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अक्षरा सिंह के लाइव शो में हंगामा:बाराबंकी महोत्सव में बेकाबू भीड़, सैकड़ों कुर्सियां टूटीं

बाराबंकी के रामनगर तहसील क्षेत्र स्थित पौराणिक महादेवा धाम में चल रहे महोत्सव में शनिवार रात भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह की प्रस्तुति के दौरान भारी अव्यवस्था फैल गई। रात करीब 10 बजे अक्षरा सिंह के मंच पर आते ही पंडाल में मौजूद लोगों का उत्साह बेकाबू हो गया और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी। महोत्सव समिति ने दर्शकों के लिए सैकड़ों कुर्सियां और अलग-अलग ब्लॉक बनाकर व्यवस्था की थी, लेकिन भीड़ अनुमान से कहीं अधिक थी। लोग मंच के नजदीक जाने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। कई युवा पंडाल के खंभों, रेलिंग और ऊपरी हिस्सों पर चढ़कर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, जिससे सुरक्षाकर्मियों की चिंता बढ़ गई। इसी दौरान अक्षरा सिंह अचानक मंच से नीचे उतरकर बैरिकेडिंग के पास पहुंचीं और वहीं से प्रस्तुति देने लगीं। उनके इस कदम से भीड़ पूरी तरह बेकाबू हो गई। आगे बढ़ती भीड़ के दबाव में सैकड़ों कुर्सियां एक के बाद एक टूटती चली गईं और देखते ही देखते पंडाल में चारों ओर चकनाचूर कुर्सियां बिखर गईं। मौके पर तैनात पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने कई बार भीड़ को पीछे हटाने की कोशिश की, लेकिन उत्साहित लोग लगातार आगे की ओर धक्का देते रहे। कुछ समय के लिए स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पंडाल में आवाजाही भी मुश्किल हो गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, इससे पहले समर सिंह के कार्यक्रम के दौरान भी कुर्सियां टूटने की घटना हुई थी। हालांकि, अक्षरा सिंह के शो में भीड़ कहीं अधिक उमड़ी, जिसके कारण नुकसान पहले से दोगुना रहा। महोत्सव समिति ने बताया कि भीड़ की तीव्रता को देखते हुए आयोजन स्थल की व्यवस्था में बदलाव करने की आवश्यकता है। इसका उद्देश्य आने वाले कार्यक्रमों में ऐसी स्थिति को रोकना और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।


https://ift.tt/iQNa0DL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *