DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सपा ने BJP पर हमला बोला:RSS पर भी बरसे जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने ली अखिलेश को CM बनाने का संकल्प

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 6 दिसंबर को गोरखपुर के अंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम और महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी सहित सपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष द्वारा अंबेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र और प्रतिमा के सामने उन्हें याद किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। बीजेपी और आरएसएस पर निशाना
दैनिक भास्कर से बातचीत में जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता आज भी बाबा साहेब की विचारधारा का पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग सिर्फ बाबा साहेब की बात करते हैं, लेकिन उनके आदर्शों को नहीं अपनाते। उन्होंने आरोप लगाया कि गांवों में बाबा साहेब की मूर्तियाँ तोड़ी जा रही हैं और सड़क से लेकर सदन तक सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है। उन्होंने कहा कि सदन में भी बीजेपी के नेता बाबा साहेब का अपमान करते हैं। महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में ईवीएम का गलत इस्तेमाल करके वोट चोरी हुई। कार्यालय में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम
कार्यक्रम के बाद जिला और महानगर अध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय पहुँचे, जहाँ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्होंने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया।


https://ift.tt/VqNnWFU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *