अंबेडकरनगर के श्रवण क्षेत्र में एक विराट किसान मेला आयोजित किया गया। इस मेले का उद्घाटन एमएलसी हरिओम पांडेय ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। किसानों को कृषि यंत्रों और वैज्ञानिक खेती के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एमएलसी हरिओम पांडेय ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। उत्तर प्रदेश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि उत्पादों पर निर्भर करती है। उन्होंने बताया कि किसानों के हित में सरकार से अनुरोध कर इस मेले का आयोजन किया गया है। पांडेय ने आगे कहा कि इस मेले का उद्देश्य किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। साथ ही, उन्हें वैज्ञानिक खेती के आधुनिक तरीकों से अवगत कराना है ताकि वे अपनी उपज बढ़ा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के 15 जिलों में से अंबेडकरनगर को इस मेले के आयोजन का अवसर मिला है। एमएलसी ने जिलाधिकारी, कृषि अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों के अथक प्रयासों की सराहना की, जिनके सहयोग से यह मेला संभव हो सका।
https://ift.tt/Tk4RZ3C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply