DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

World AIDS Day: एचआईवी से एड्स बनने में लगता है कितना समय? डॉक्टर ने बताई सच्चाई

HIV का नाम सुनते ही कई लोगों के मन में सवाल जरुर आते हैं, यह एक ऐसी बीमारी है, जिसके साथ कई स्टिग्मा जुड़े हुए है। विश्व एड्स दिवस हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य HIV/AIDS के बारे में जागरूकता बढ़ाना, बीमारी से जुड़े मिथकों और भेदभाव को दूर करना, तथा इससे प्रभावित लोगों के प्रति समर्थन और संवेदना प्रकट करना है। एचआईवी Human Immunodeficiency Virus हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है। यह बीमारी अनसेफ सेक्शुअल रिलेशन, संक्रमित सुई और ब्लड से यह वायरस हमारे शरीर में प्रवेश कर सकता है। अगर सही समय पर इसके लक्षण नहीं पहचाने गए, तो एड्स एख लाइलाज बीमारी बन जाती है। वैसे तो एड्स पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकता है लेकिन डॉक्टर की सलाह और लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण जीवन अवधि को बढ़ाया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं एचआईवी वायरस से एड्स होने में कितना वक्त लगता है?
World AIDS Day क्यों मनाया जाता है?
विश्व एड्स दिवस हर वर्ष 1 दिसंबर को इसलिए मनाया जाता है ताकि HIV/AIDS के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। आज भी कई लोग इस बीमारी को लेकर डर, गलतफहमियों और मिथकों से घिरे रहते हैं। ऐसे में यह दिवस लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने और फैल चुकी गलत धारणाओं को दूर करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
एचआईवी से एड्स होने में कितना वक्त लगता है?
– डॉक्टर के मुताबिक, शरीर में एचआईवी वायरस के प्रवेश करने के बाद यह धीरे-धीरे हमारे इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है। यदि सही समय पर HIV का इलाज न किया जाए, तो यह एड्स बनने में कई साल लग जाते हैं। कई मरीजों में 8-10 साल बाद एचआईवी, एड्स में बदलता है।
– यह समय हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकता है। इस दौरान व्यक्ति की सेहत, इम्यून सिस्टम और देखभाल पर भी काफी निर्भर करता है कि यह वायरस कितने वक्त में एड्स में बदलेगा।
– एड्स, एचआईवी संक्रमण का अंतिम चरण होता है, जिसमें व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली अत्यधिक कमजोर हो जाती है। यदि समय पर उचित इलाज और देखभाल न मिले, तो एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में एड्स विकसित हो सकता है। हालांकि, आधुनिक एंटीरेट्रोवायरल दवाएं समय रहते जांच और सही उपचार मिलने पर एड्स बनने की प्रक्रिया को रोक सकती हैं।
एचआईवी के शुरुआती लक्षण क्या-क्या हैं?
– सिरदर्द
– बुखार
– रात में पसीना आना
– अचानक से वजन कम होना
– थकान महसूस होना
– गर्दन के आस-पास सूजन और दर्द
– भूख कम होना
– स्किन पर रैशेज होना
एचआईवी के लक्षण नजर आने पर क्या करें?
यदि आपको एचआईवी के लक्षण महसूस होते हैं, तो सबसे पहले आप डॉक्टर की सलाह लें। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें। वरना यह आपकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। अगर सही समय पर लक्षणों की पहचान हो जाए, तो जल्दी इलाज हो सकता है और पेशेंट एक लंबा और स्वस्थ जीवन जी सकता है। अगर एचआईवी के लक्षण सही समय पर पहचान कर लें, तो इंसान एक अच्छी लाइफ जी सकता है। 


https://ift.tt/ti62WIH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *