रात के समय जब हम गहरी नींद में सोए होते हैं, तो अचानक से पैर की तेज ऐंठन या ‘बायटा’आने से चीखने लगते हैं। इस भयंकर दर्द में ऐसा लगता है कि किसी ने मांसपेशी को जोर से मरोड़ दिया हो। यह दर्द कुछ सेकंड का होता है, लेकिन इसका असर कई घंटों तक बना रहता है। रात की ऐंठन केवल दर्द नहीं, बल्कि शरीर में मिनरल्स की कमी, थकान, डिहाइड्रेशन या नर्व सिग्नल के गड़बड़ होने का संकेत भी हो सकती है, हालांकि इस परेशानी का आसान, तुरंत असर करने वाला और पूरी तरह नेचुरल इलाज आपकी अपनी रसोई में मौजूद है। इस देसी नुस्खे की मदद से आपको काफी आराम मिलेगा।
बायटा के लिए देसी नुस्खा
आपको बता दें कि, यह देसी नुस्खा शरीर पर लगाने के लिए है, न कि इसे खाने के लिए। यह उपाय पैर के दर्द को दूर करने के साथ पूरे शरीर की नसों और मांसपेशियमों को आराम पहुंचाता है।
सामग्री
– शुद्ध देसी घी- 1 चम्मच
– नारियल का तेल- 1 चम्मच
कैसे इस्तेमाल करें
– देसी घी और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर हल्का गुनगुना करें।
– इस मिश्रण को आप पैरों और हाथों के नाखूनों के सिरों पर लगाएं।
– नाखूनों की मालिश करने के बाद, पैरों के तलवों और जहां ऐंठन आई है, वहां हल्के हाथों से मालिश करें।
– रात को सोने से पहले रोज मालिश करने से बायटा आने का खतरा कम हो जाता है।
पैरों में ऐंठन के लिए यह देसी नुस्खा कैसे काम करता है?
– तंत्रिका तंत्र को शांत करना: इस देसी नुस्खा का इस्तेंमाल करने से पैरों के तलवों में मौजूद तंत्रिका सिरों को उत्तेजित करती हैं, जो सीधा दिमाग को संदेश भेजते हैं कि अब मांसपेशियों को आराम करना है।
– ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है: मालिश करने से उस हिस्से में ब्लड का सर्कुलेशन तेज होता है, जिससे मांसपेशियों में जमा हुआ लैक्टिक एसिड, जो कि ऐंठन का मुख्य कारण है, यह तेजी से बाहर निकल जाता है।
– घी का पोषण: देसी घी ऊतकों (टिश्यू) के गहरा पोषण देता है और वात कंट्रोल भी होता है, जिस वजह से दर्द और ऐंठन का अहम कारण है।
-कूलिंग नारियल तेल: नारियल तेल में कूलिंग गुणों मौजूद होते है, जो सूजन को कम करता है और मांसपेशियों को आराम पहुंचाता है।
इस मिश्रण से टू-इन-वन फायदे
– जब इस मिश्रण को रात के समय मालिश करते हैं, तो यह आपकी तंत्रिका तंत्र को शांत करता है।
– इसके इस्तेमाल से आप तनाव कम होता है, जिससे आपको गहरी और अच्छी नींद आती है।
– यह नाखूनों और स्किन को भी स्वस्थ रखता है।
https://ift.tt/5879MhB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply