DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Yogi Adityanath ने दृष्टि बाधित Women Cricket World Cup वाली भारतीय टीम को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टी-20 दृष्टि बाधित महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी।
आदित्यनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दृष्टि कभी विजय में बाधक नहीं होती, संकल्प विजयी बनाता है।

प्रथम टी-20 दृष्टि बाधित महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य का अभिनंदन एवं देश वासियों को हार्दिक बधाई!
उन्होंने कहा, मां भारती की वीर बेटियों के साहस और संकल्प की रोशनी से आज फिर भारत ने विश्व में अपना परचम लहराया है। शाबाश बेटियों!!

भारत ने रविवार को श्रीलंका के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर पहला टी-20 दृष्टि बाधित महिला विश्व कप का खिताब जीता। भारत ने पहले गेंदबाजी करने के बाद नेपाल को पांच विकेट पर 114 रन के स्कोर पर रोक दिया और फिर 12 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर खिताब जीत लिया।
मैच में भारत का दबदबा इतना ज्यादा था कि नेपाली खिलाड़ी अपनी पारी में सिर्फ एक बार ही गेंद को सीमा रेखा के पार कर सकीं।


https://ift.tt/l1Fn4r2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *