मुंबई के चेंबूर में एक काली मंदिर में पूजा करने वाले लोग तब हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि देवी की मूर्ति को मदरमैरी जैसा दिखाने के लिए तोड़-फोड़ की गई थी। पुलिस ने मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार को अनिक गांव में हिंदू श्मशान घाट के अंदर बने कालीमंदिर में हुई। एक फोटो में देवी की मूर्ति को सुनहरे कपड़े पहने और सफेद सजावट वाला एक बड़ा मुकुट पहने और ऊपर एक खास सुनहरा क्रॉस लगा हुआ दिखाया गया है।
मुंबई के एक मंदिर में काली माता के विग्रह को मदर मरियम के रूप में शृंगार करने का वीडियो प्रसारित होने के बाद पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आरसीएफ पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें उपनगरीय चेंबूर के मंदिर में काली माता की मूर्ति को मदर मैरी के रूप में दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन, पीछे छोड़ी देओल परिवार की अनमोल सिनेमाई विरासत
उन्होंने बताया कि रविवार को मंदिर दर्शन करने गए श्रद्धालु यह देखकर दंग रह गए कि मां काली के विग्रह को ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह की माता जैसी पोशाक पहनाई गई है। उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और देवी की पोशाक में हुए बदलाव के बारे में बताया।
अधिकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं ने जब मंदिर के पुजारी रमेश से इस बारे में पूछताछ की तो उसने दावा किया कि मां काली उसके सपने में आई थीं और उन्होंने ही उसे ‘‘मां मैरी के रूप में उनका शृंगार करने’’ का निर्देश दिया था।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश ने भारत से मांगी Sheikh Hasina की कस्टडी, नई दिल्ली के लिए कूटनीतिक संकट? देश में अवामी लीग का राष्ट्रव्यापी आंदोलन
पुलिस ने बताया कि एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुजारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उसने बताया कि इसके बाद पुजारी को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगा रही है कि क्या घटना के पीछे कोई संगठित मकसद था या इसमें और लोग भी संलिप्त थे।
मुंबई के चेंबूर इलाके में काली माता के मंदिर को ईसाई अराजक तत्वों ने मदर मेरी बना दिया 😤
यह सीधे सीधे जातियों में बटे हिन्दुओं को चुनौती है ..
और यदि अब भी नहीं जागे तो तुम्हारी आने वाली पीढ़ी सोती ही रह जाएगी 😡प्रशाशन से मांग है कि ऐसे अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करे… pic.twitter.com/2b8XWr4HoW
— UMANNG JAIN ™ (@umanngjain) November 25, 2025
मुंबई के चेम्बूर में काली माता मंदिर में माँ काली की मूर्ति को ईसाई मदर मेरी की वेशभूषा पहनाकर विडंबना करने का प्रयास !
ईसाई मिशनरियों का षड्यंत्र होने का आरोप !
मुंबई पुलिस द्वारा कारवाई ! #Hindu #Temple #Kali #conversion @ReclaimTemples @JaipurDialogues pic.twitter.com/TWtQjcrm6b— 🚩 Ramesh Shinde 🇮🇳 (@Ramesh_hjs) November 25, 2025
https://ift.tt/GiqvzHQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply