DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

SSB जयनगर ने मधुबनी में ‘सीमा एकता दौड़’ का आयोजन:62वें स्थापना दिवस पर स्थानीय लोगों ने भी लिया हिस्सा, नेपाल APF रहे उपस्थित

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 62वें स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर शनिवार को 48वीं वाहिनी एसएसबी जयनगर द्वारा मधुबनी जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में ‘सीमा एकता दौड़’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन 48वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें स्थानीय युवाओं, ग्रामीणों और एसएसबी जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य समारोह समवाय कमला (एसएसबी कैंप) में आयोजित किया गया। यहां 48वीं वाहिनी की कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. मंजीत भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। दौड़ की शुरुआत अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। नेपाल एपीएफ मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित इस कार्यक्रम में हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर, जयनगर के एसडीएम दीपक कुमार, जयनगर के एसडीपीओ राघव दयाल, नेपाल एपीएफ (सिराह जिला) के डीएसपी ओम राज बनिया और नेपाल एपीएफ (धनुषा) के निरीक्षक संजीत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एसएसबी के अधिकारियों में द्वितीय-कमान अधिकारी हरेन्द्र सिंह, उप-कमांडेंट विवेक ओझा और उप-कमांडेंट हरि नारायण जाट सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण व एसएसबी कार्मिकों ने कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान दिया। सामुदायिक एकता व विश्वास को मजबूत करना उद्देश्य कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एसएसबी और स्थानीय सीमावर्ती जनता के बीच सामुदायिक एकता व विश्वास को मजबूत करना था। इसके साथ ही, युवाओं में फिटनेस, स्वास्थ्य जागरूकता और खेल भावना को बढ़ावा देना, तथा समाज में नशा-मुक्ति, कन्या शिक्षा और राष्ट्रीय योजनाओं का संदेश प्रसारित करना भी इस आयोजन का लक्ष्य था। मुख्य अतिथि हरलाखी जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि “सीमा एकता दौड़ सीमांत क्षेत्र में स्वास्थ्य, एकजुटता और देशभक्ति को मजबूत करती है। एसएसबी द्वारा किया गया यह सकारात्मक प्रयास युवाओं और समाज को ऊर्जा प्रदान करता है। मैं इस सफल आयोजन के लिए एसएसबी टीम को बधाई देता हूं।” एसएसबी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि इस आयोजन से एसएसबी और स्थानीय समुदाय के बीच विश्वास और सहयोग का संबंध और अधिक सुदृढ़ हुआ है। दौड़ का संचालन पिपराटोल बेलही नह-227, महिंदर दास निवास पेट्रोल पंप, कमला नदी पुल, वाटर वे चौक, बलदिया मार्ग से समवाय कमला तक किया गया। इसमें लगभग 264 प्रतिभागियों (226 पुरुष, 38 महिला) ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त, जानकीनगर, हरने, पिपरौन, गंगोर और मधवापुर में भी 3-3 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई, जिनमें कुल लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।


https://ift.tt/RFXkuY4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *