रूस ने मंगलवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव में आवासीय इमारतों और ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बनाते हुए कई हमले किए। स्थानीय प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। कीव पर रूसी मिसाइलों की बौछार हुई, जिसे यूक्रेन के एनर्जी मिनिस्टर ने एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर “बड़ा” हमला बताया।
कीव में कम से कम चार लोग घायल हुए। राजधानी के मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के हेड तिमुर तकाचेंको ने कहा कि नीप्रो नदी के दूसरी तरफ एक जिले में एक ऊंची रिहायशी इमारत पर हमला हुआ। उन्होंने कहा कि चार लोगों का इलाज किया गया और कम से कम आठ लोगों को इमारत से बचाया गया। अनऑफिशियल टेलीग्राम चैनलों पर पोस्ट की गई तस्वीरों में ऊपरी मंजिलों पर अपार्टमेंट में आग लगी हुई दिख रही है। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि शहर के सेंटर के पेचेर्स्क जिले में एक और ऊंची इमारत पर हमला होने के बाद उसे खाली कराया जा रहा है। उन्होंने कीव की बिजली और पानी की सप्लाई में रुकावट की भी खबर दी।
इसे भी पढ़ें: शेख हसीना को भारत से वापस भेजने की मांग, ढाका की अंतरिम सरकार ने भेजा एक और कड़ा संदेश
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को के मुताबिक, कुछ इलाकों में बिजली और पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही है। मेयर ने कहा कि शहर के एक इलाके में एक रिहायशी बिल्डिंग में मलबा गिरने से आग लग गई।
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को के अनुसार, मध्य पेचेरस्क जिले में एक आवासीय इमारत और पूर्वी जिले दिनप्रोव्स्की में एक अन्य इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
‘टेलीग्राम’ पर साझा किए गए हमले के वीडियो फुटेज में देखा गया कि दिनप्रोव्स्की में नौ मंजिला इमारत की कई मंजिलों में भीषण आग लगी है।
इसे भी पढ़ें: चोटिल शुभमन गिल की वापसी टली, 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने की संभावना, चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ी
कीव शहर प्रशासन के प्रमुख तिमोर त्काचेंको ने कहा कि कम से कम चार लोग घायल हुए हैं।
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि ऊर्जा अवसंरचना पर हमला किया गया है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि किस प्रकार की संरचना को निशाना बनाया गया या नुकसान कितना हुआ है।
रूस का यह हमला रविवार को जिनेवा में अमेरिका और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच अमेरिका-रूस की मध्यस्थता वाले शांति प्रस्ताव पर हुई बातचीत के बाद हुआ।
यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ओलेक्जेंडर बेवज़ ने सोमवार को बताया था कि वार्ता ‘‘बहुत रचनात्मक’’ रही और दोनों पक्षों ने अधिकांश मुद्दों पर चर्चा की।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने सोमवार को कहा कि उन्होंने नवीनतम प्रस्ताव को अभी तक नहीं देखा है।
https://ift.tt/kD8TBfH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply