शेखपुरा में नई दिल्ली और पटना से आई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने स्थानीय एसटीएफ और सिरारी थाना पुलिस के सहयोग से भदौस गांव में छापेमारी कर गुड्डू सिंह उर्फ रवि रंजन को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके एक ब्रेजा कार को भी जब्त कर लिया। छापेमारी में शामिल सिरारी थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर आयुष कुमार ने बताया कि देर शाम दिल्ली और पटना से पहुंची NIA की टीम दो मजिस्ट्रेट के साथ थाने पर आई थी। उनके निर्देश पर पुलिस भदौस गांव पहुंची, जहां से शिव शंकर सिंह के बेटे गुड्डू सिंह उर्फ रवि रंजन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कार किया जब्त गिरफ्तारी के बाद, टीम ने जयमंगला गांव में खड़ी उसकी सफेद रंग की ब्रेजा कार को जब्त कर लिया। दिल्ली और पटना से आई टीम ब्रेजा कार को स्थानीय थाने को सौंपने के बाद गिरफ्तार गुड्डू सिंह को रात में ही अपने साथ लेकर वापस लौट गई। आर्म्स एक्ट मामले में जमानत पर था थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार गुड्डू सिंह के खिलाफ पहले से स्थानीय थाने में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है, जिसमें वह कोर्ट से जमानत पर था। विशेष टीम उसे हथियारों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर ले गई है। गुड्डू सिंह उर्फ रवि रंजन हथियारों और कारतूस की तस्करी में शामिल था। थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि यहां पहुंची विशेष टीम ने उसकी गिरफ्तारी के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी। टीम उसे गोपनीय तरीके से गिरफ्तार कर ले गई। अन्य सूत्रों के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी आतंकी गिरोहों को हथियार तस्करी करने के मामले से जुड़ी हो सकती है।
https://ift.tt/VoWa8iZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply