गोपालगंज में जमीन हड़पने से जुड़े एक वायरल ऑडियो मामले में पीड़ित महिला ने भाजपा नेता और एमएलसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि उन्होंने इस संबंध में बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल से मुलाकात की है और मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी से भी अपनी बात रखेंगी। यह मामला हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी भाजपा नेता स्व कृष्णा शाही की पत्नी शांता शाही से जुड़ा है। उन्हें 23 नवंबर को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर जमीन हड़पने की धमकी दी गई थी। इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था, जिसमें आरोपी करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने की धमकी दे रहा था। लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की लगाई गुहार शांता शाही ने इस संबंध में एसपी अवधेश दीक्षित को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी सुमित सौरभ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बयान के आधार पर सुमित सौरभ, पप्पू शाही और विवेक राय सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब शांता शाही ने गोपालगंज के भाजपा एमएलसी राजीव कुमार सिंह (उर्फ गप्पू बाबू) पर अपनी करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश रचने और आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि शांता शाही के पति कृष्णा शाही की पूर्व में हत्या कर दी गई थी। शांता शाही वर्तमान में पटना हाई कोर्ट में वकालत करती हैं। 10 कट्ठा जमीन को हड़पने की साजिश शांता शाही के अनुसार, उनके पास जिले के हरखुआ स्थित चीनी मिल के पास लगभग 10 कट्ठा जमीन है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कीमती जमीन को हड़पने के लिए भाजपा एमएलसी राजीव कुमार सिंह (गप्पू सिंह) के घर पर एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें उनकी जमीन हड़पने की साजिश रची गई। शांता शाही ने इस बैठक की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें एमएलसी गप्पू बाबू, आरोपी विवेक राय और कई अन्य लोग मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस जमीन के मामले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की हैं, परंतु अभी तक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में एमएलसी के अलावा उनके भसुर और चैनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश शाही भी शामिल हैं। अपनी जमीन को बचाने और अपनी सुरक्षा के लिए शांता शाही ने दिलीप जायसवाल से भी मुलाकात की और कहा कि वह भी भाजपा नेता की पत्नी हैं। उनका सवाल है कि आखिर उनका क्या कसूर है कि कोई उनकी जमीन हड़पना चाहता है। शांता शाही के आरोपों के बाद जब भाजपा एमएलसी राजीव कुमार सिंह (गप्पू बाबू) से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वह पटना में हैं और सदन चल रहा है। उन्होंने आरोपों के बारे में जानकारी न होने की बात कही। एक लाख पहले से है बकाया गप्पू बाबू ने कहा कि उनका शांता शाही के पास पूर्व में एक लाख रुपए का बकाया है, जिसे मांगने के लिए वह शांता शाही को फोन करते हैं, परंतु शांता शाही उनका फोन रिसीव नहीं करतीं। उन्होंने कहा कि शांता शाही की जमीन से उनका कोई लेना‑देना नहीं है और सभी आरोप निराधार हैं।
https://ift.tt/3RMbT4h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply