KKC में लगातार तीसरे साल लिटफेस्ट का आयोजन हो रहा है।इसमें कई दिग्गज साहित्यकार शामिल होंगे। अलग-अलग सत्रों के दौरान अहम विषयों पर मंथन होगा। साथ ही लखनऊ की विरासत पर भी चर्चा होगी। ये कहना है, KKC के प्रिंसिपल प्रो.विनोद चंद्रा का। गुरुवार को वो KKC पीजी कॉलेज में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर से कॉलेज में मेधा संवर्धन और नवांकुर का भी आयोजन होगा। 40 संस्थानों के स्टूडेंट होंगे शामिल प्रो.विनोद चंद्रा ने बताया कि कॉलेज में युवा मेधा संवर्धन 2025 के 23वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन 14 नवंबर 2025 को और समापन समारोह 15 नवंबर 2025 को किया जाएगा। 17 और 18 नवंबर को अंतर महाविद्यालयी युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिता दिव्यांकुर के 23वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर भर के लगभग 40 संस्थानों के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। प्राचार्य ने बताया कि 19 और 20 नवंबर को साहित्य उत्सव, केकेसी- लिटफेस्ट 3.0 के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें साहित्य, कला और फिल्म से जुड़ी छह प्रख्यात विभूतियों से छात्र-छात्राएं को रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा। 25 को होगा मेगा जॉब फेयर प्रो.विनोद चंद्रा ने बताया कि लिटफेस्ट 3.0 का उद्घाटन प्रख्यात साहित्यकार डॉ.उदय प्रताप सिंह करेंगे। बाद के सत्र में यतींद्र मिश्र, श्रीधर दुबे, स्वानंद किरकिरे, कौसर मुनीर कहानीकार,नीलेश मिश्रा से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा। प्राचार्य प्रो.विनोद चंद्रा ने बताया कि 25 नवंबर को मेगा जॉब फेयर का शुभारंभ भी किया जाएगा। जिसमें लगभग 40 कंपनियों द्वारा स्टूडेंट्स को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री जीसी शुक्ला, सांस्कृतिक समिति प्रभारी प्रो.पायल गुप्ता, डॉ.विजय राज श्रीवास्तव और डॉ.आकांक्षा खरे मौजूद रहे।
https://ift.tt/y1ZEdVW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply