DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

IRCTC की ‘भारत गौरव’ ट्रेन बेतिया से शुरू होगी:’दो धाम के साथ दक्षिण भारत यात्रा’ कर सकेंगे, 18 जनवरी 2026 से शुरू

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई पहल की है। ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ योजना के तहत ‘दो धाम के साथ दक्षिण भारत यात्रा’ नामक एक विशेष रेल यात्रा 18 जनवरी 2026 को बेतिया से शुरू होगी। यह लगभग 15 दिनों की यात्रा होगी, जो यात्रियों को दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थों और सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन कराएगी। IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि यह यात्रा ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ना, धार्मिक पर्यटन के साथ सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना और यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक तथा सर्वसमावेशी यात्रा अनुभव प्रदान करना है। इस आध्यात्मिक यात्रा में दक्षिण भारत के कई प्रख्यात तीर्थों का दर्शन कराया जाएगा। इनमें तिरुपति बालाजी एवं पद्मावती मंदिर, रामेश्वरम में रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग, मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी में कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवनंतपुरम में पद्मनाभस्वामी मंदिर, मल्लिकार्जुन में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और पुरी में श्री जगन्नाथ धाम शामिल हैं। 14 रात और 15 दिन का सर्वसमावेशी पैकेज यात्रियों को कुल 14 रात और 15 दिन का सर्वसमावेशी (All Inclusive) पैकेज मिलेगा। इस पैकेज में रेल यात्रा, होटल में ठहराव, शाकाहारी भोजन, स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, स्थानांतरण व्यवस्था, ऑनबोर्ड सुरक्षा, यात्रा बीमा और IRCTC की उच्चस्तरीय सेवाएँ शामिल हैं। यह यात्रा तीन श्रेणियों में उपलब्ध है। इकॉनमी क्लास का किराया ₹27,535/- है, जिसमें स्लीपर ट्रेन यात्रा, नॉन-एसी होटल, शाकाहारी भोजन और नॉन-एसी परिवहन शामिल है। स्टैंडर्ड क्लास का किराया ₹37,500/- है, जिसमें 3 AC ट्रेन यात्रा, एसी होटल, शाकाहारी भोजन और नॉन-एसी वाहन से भ्रमण की सुविधा मिलेगी। कम्फर्ट क्लास का किराया ₹51,405/- है, जिसमें 2 AC ट्रेन यात्रा, एसी होटल, शाकाहारी भोजन और एसी वाहन से दर्शन की व्यवस्था है। सुरक्षा और चिकित्सा सुविधाओं का विशेष ध्यान इस यात्रा के लिए बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग स्टेशन बेतिया, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पटना, बख्तियारपुर, किउल, जसीडीह, आसनसोल, बांकुरा, मेदिनीपुर, खड़गपुर/हिजली और बालेश्वर होंगे। IRCTC के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि यात्रा में सुरक्षा और चिकित्सा सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। अब तक 200 लोग बुकिंग करा चुके हैं, जिससे इस यात्रा को लेकर यात्रियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।


https://ift.tt/ojE6OkD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *